दुबई / पकिस्तान : भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर जीती चैम्पियंस ट्रॉफी 2025

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए और मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.  रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते। भारत की यह जीत विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रही. कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. उन्होंने भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है.  भारत तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया. अब तक किसी भी टीम ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी. भारत ने गांगुली, धोनी और रोहित की कप्तानी में यह जीतकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में, पिछली बार वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था. अब रोहित की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी खिताब है.