सीमा को इतना अभेद बनाएंगे की परिंदा भी पर ना मार सके: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के कच्छ में विकास उत्सव 2020 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद कच्छ के नए स्वरुप को देखकर बड़ा संतोष होता है. इसका सम्पूर्ण श्रेय मोदी जी की दूरदर्शिता को और यहां के लोगों के अथक परिश्रम को जाता है. बता दें कि 26 जनवरी 2001 को गुजरात के कच्छ में भीषण भूकंप आया था, जिसमें भारती जान-माल का नुकसान हुआ था.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘दीपावली का पर्व आज से ही शुरू होता है, आप सभी को और देश को दीपावली की अग्रिम बधाई देता हूं. भगवान करें जब दिवाली खत्म हो तब हम कोरोना को खत्म करके नए विकास के साथ आगे बढ़ सकें.’
अपने संबोधन में अमित शाह ने बताया कि वह आने वाले दिनों में सीमा पर जाकर जवानों के साथ रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे जवान सीमाओं की सुरक्षा करते हैं. आने वाले दिनों में मैं वहां जाकर रहने वाला हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी का सपना है कि सीमा को इतना अभेद बनाएंगे की परिंदा भी पर ना मार सके.’
अमित शाह ने कहा, ‘जब तक हम देश की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देते हैं, तब तक देश की आतंरिक सुरक्षा मजबूत नहीं होगी और विकास की संकल्पना पूरी नहीं होगी. जिन्होंने सीमा पर और पुलवामा में ऐसी हिमाकत किया, उसका जवाब हमारे पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक से दिया.’