‘अग्निपथ’ योजना विरोध ने पकड़ा तूल, मामले को युवाओं की लड़ाई बता रालोद ने अपनी आस्तीनें चढाई।

सेना में भर्ती की नई स्कीम के विरोध का मामला तूल पकड़ चुका है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच राजनीति भी तेज हो गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए रालोद ने अपनी आस्तीनें चढ़ा ली है। हाल में राज्यसभा सदस्य बने रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने युवा पंचायतें आयोजित करके अग्निपथ योजना का विरोध का ऐलान किया है। राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में 28 जून से 16 जुलाई तक युवा पंचायतें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित की जाएंगी। 28 जून को शामली जनपद, 01 जुलाई को मथुरा जनपद , 03 जुलाई को मुजफ्फरनगर जनपद, 04 जुलाई को बिजनौर जनपद, 06 जुलाई को बुलंदशहर जनपद, 08 जुलाई को अमरोहा जनपद, 09 जुलाई को मुरादाबाद जनपद, 11 जुलाई को अलीगढ़ जनपद, 12 जुलाई को आगरा जनपद, 14 जुलाई को जनपद गाजियाबाद और और 16 जुलाई को जनपद बागपत में युवा पंचायत आयोजित की जाएंगी।