अब ट्विटर पर चाहिए ब्लू टिक तो दीजिये 8 डॉलर – मस्क, ट्विटर सीईओ

काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए सोशल मीडिया मंच ट्विटर और उसके नए मालिक एलन मस्क ने फिर से एक नई घोषणा करके ट्विटर यूज़र्स को टेंशन दे दी है मस्क ने एक घोषणा की है कि अब ट्विटर यूजर को ब्लू टिक के लिए अब 8 डॉलर प्रति माह देने होंगे। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। हो रही आलोचनाओं के बाद एलोन ने एक और ट्वीट किया जिसमे किसी भी तरह की राहत देने से साफ-साफ इनकार कर दिया। मस्क ने कहा कि जिन्हें शिकायत है वह अपनी शिकायत जारी रखें, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए आपको 8 डॉलर देने ही होंगे।
इससे पहले एक और घोषणा में एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अब चुनिंदा कैटेगरी के लोगों के लिए सेकेंडरी टैग जरी करेगा।जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर जानीमानी हस्तियों के खातों को वेरिफाइड करने के लिए ब्लू टिक निशान का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके। मस्क ने रविवार को कहा कि पूरी सत्यापन प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है।