कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले अहमद पटेल का निधन हो गया है. पिछले एक महीने से वो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था और बाद में उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अहमद पटेल गांधी परिवार के अलावा कांग्रेस पार्टी के सबसे खास सदस्य थे और पिछले 19 सालों से कांग्रेस पार्टी को अपनी चतुराई से संभाले हुए थे.
अहमद पटेल ने संसद में 8 बार गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है. तीन बार लोकसभा सांसद की हैसियत से, तो 5 बार राज्यसभा सांसद की हैसियत से. अहमद पटेल ने कांग्रेस पार्टी में हर अहम जिम्मेदारी उठाई. कांग्रेस पार्टी तो गुजरात में बेहद मजबूत किया और यूथ कांग्रेस को पूरे देश में सांगठनिक तौर पर खड़ा किया. आज कांग्रेस में जो भी पुराने नेता दिखते हैं, इत्तेफाक से उनमें से कई यूथ कांग्रेस से निकलकर आए हैं. अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के महासचिव से लेकर कोषाध्यक्ष तक रहे.
2020-11-25