आईपीएल: पंजाब ने आरसीबी को 54 रनों के बड़े अंतर से हराया I

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पीबीकेएस की टीम को 54 रनों से बड़ी जीत मिली. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने आरसीबी टीम को जीतने के लिए 210 रनों का टारगेट दिया, जिसे आरसीबी टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला  54 रनों से गंवा बैठी. कैगिसो रबाडा ने मैच में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मैच में आरसीबी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन बनाए. कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए. महिपाल लोमलोर ने 6 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों में 35 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 11 रन बनाए. शाहबाज अहमद ने 14 गेंदों में 9 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 7 गेंदों में 11 रन, वानिंदु हसरंगा ने 1 रन और मोहम्मद सिराज ने 9 रन बनाए. आरसीबी टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.  पंजाब किंग्स के ओपनर्स शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 60 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई. शिखर धवन ने 15 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई. 29 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाया.