लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गये मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से करारी शिकस्त दी, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीतने के लिए 145 रनों का टारगेट दिया, जिसे लखनऊ टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला 62 रनों से गंवा बैठी. इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 47 गेंदों में वह 61 रन बनाए हैं. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कप्तान केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. क्विंटन डि कॉक ने 11 रनों की पारी खेली. वही, दीपक हुड्डा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 27 रनों का योगदान दिया.
2022-05-11