आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज कीI

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस को लगातार 8 हार के बाद ये जीत नसीब हुई है. सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित शर्मा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. आईपीएल 2022 के 9 मैचों में रोहित ने 155 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी हाफ सेंचुरी शामिल नहीं है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो लंबे छक्के शामिल थे. तिलक वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. ईशान किशन ने 26 रन और टिम डेविड ने 20 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए ऋतिक शौकीन और रिले मेडेरिथ ने दो-दो विकेट हासिल किए. मौजूदा सीजन में मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है.