आईपीएल 2022: रोमांचक मुकाबले में इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से दी मातI

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिला दी. ललित ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि मुंबई के लिए ईशान किशन ने 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. मुंबई के बल्लेबाजों ने सीजन 15 में अपने पहले ही मैच में दमदार शुरुआत की. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपन करने उतरे और चौके-छक्कों की छड़ी लगा दी. रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए लेकिन ईशान ने एक शानदार पारी खेली. ईशान ने 48 गेंदों पर नाबाद 81 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 177 रनों तक पहुंचाया.