आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनकी टीम 18.3 ओवर में महज 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद का कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल की आग उगलती गेंदों का हैदराबाद के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था, जिसके चलते टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली. ससे पहले 2012 और 2014 में केकेआर ने खिताब जीता था. ये दोनों ही खिताब गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में टीम को जिताए थे. अब 10 साल बाद टीम फिर चैंपियन बनने में कामयाब रही है. गौतम गंभीर का केकेआर में आना टीम के लिए शुभ साबित हुआ. सीजन की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर ने केकेआर में बतौर मेंटर वापसी की और टीम को खिताब जिताने में भी कामयाब रहे. इससे पहले दो साल तक गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे.
कोलकाता की जीत के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ जश्न मनाया। अय्यर ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की तरह जीत का जश्न मनाया। केकेआर के लिए यह सीजन शानदार रहा। 14 में से नौ मैचों में जीत दर्ज करने के बाद केकेआर के खाते में 20 अंक रहे। खिताब जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ की। ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने ‘फ्लाइंग किस’ पोज देकर जश्न मनाया. यह पोज इस सीजन में काफी चर्चा में रहा .