आजम खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत I

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य विधायक आज़म खान 27 महीने बाद सीतापुर जिला जेल से शुक्रवार को रिहा हो गए,  सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद स्थानीय कोर्ट ने उनका रिलीज ऑर्डर जारी किया था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आते ही सपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. आजम खान के दोनों बेटे उन्हें रिसीव करने के लिए जेल के बाहर पहुंचे थे. जेल से रिहा होते ही आज़म खान सीधे कार में सवार हुए और निकल गए. इस दौरान उनके साथ शिवपाल यादव भी नजर आए. बता दें कि आज़म खान के खिलाफ 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में उन्हें जमानत दी गई है. आजम खान की रिहाई की खबर पर उनके समर्थकों की भीड़ सुबह पांच बजे से ही जेल गेट के पास जुटने लगी थी। आजम खां के बड़े बेटे अदीब आजम सबसे पहले जेल पहुंचे। इसके बाद आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां के साथ सपा के विधायक आशु मालिक भी सीतापुर जेल पहुंच गए। आजम खान के समर्थक रामपुर, लखनऊ व अन्य जिलों से भी सीतापुर पहुंचे।