आप प्रभारी दिनेश मिशन विजय शंखनाद के दूसरे दिन कैंट और राजपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।

आप पार्टी के मिशन विजय शंखनाद कार्यक्रम के दूसरे दिन आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कैंट और राजपुर विधानसभा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सबसे पहले आप प्रभारी कैंट विधानसभा पहुंचे जहां उनका आप प्रवक्ता रविन्द्र आंनद ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

आप प्रभारी ने इसके बाद कैंट विधानसभा के सभी बूथों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल धर्म की राजनीति करते हैं, जिससे समाज में कटुता फैलती है ,लेकिन अब लोग इस मानसिकता से बाहर आ रहे हैं। अब काम की राजनीति करने का समय आ गया है। इसलिए आप पार्टी द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड की जनता भी विकास की राजनीति की पक्षधर है, और आप पार्टी ही वो विकल्प है जो सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति को तवज्जो देती है। उन्होंने कहा कि, अब हर विधायक को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखाना होगा कि उसने 5 साल में जनता के लिए क्या किया। उन्होने कहा कि आज प्रदेश के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं ,लेकिन यहां की सरकार ने लोगों को सुविधाएं देने के लिए, कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई। लेकिन आप पार्टी काम की राजनीति करते हुए इस पर गंभीरता से कार्य कर के दिखाएगी।

उन्होंने कहा, उनका मकसद है पार्टी को हर विधानसभा में मजबूत करना ताकि पार्टी आने वाले चुनावों में मजबूत स्थिति में चुनाव लड सके। आप प्रभारी ने बताया कि, पार्टी हर बूथ को मजबूत बनाना चाहती है जिसके लिए पार्टी युद्ध स्तर पर सभी बूथों पर कार्यकर्ता का चयन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, सिर्फ बूथ पर कार्यकर्ता रखने से ही चुनाव नहीं जीता जाएगा,पार्टी सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को डिजिटल टेनिंग भी दे रही है ,ताकि पार्टी का हर कार्यकर्ता सोशल मीडिया का अच्छे से इस्तेमाल करते हुए पार्टी की नीतियों का जोर शोर से प्रचार प्रसार कर सके। इसलिए आप प्रभारी ने कैंट विधानसभा में कार्यक्रम में मौजूद सभी बूथ कार्यकर्ताओं को स्वयं सोशल मीडिया को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने की ट्रेनिंग दी। और सभी बूथ कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि ,वो पार्टी की नीतियों को लोगों के घर घर जाकर पहुचाएं इस मौके पर रविन्द्र आनन्द ने कहा कि इस बार कैंट विधानसभा के ज्वलंत मुद्दों में बस्तियों का नियमितीकरण, पीने के पानी की समस्या एवं बिंदाल नदी से सटे जो आपदा की जद में है आदि शामिल रहेंगे जिसका जवाब क्षेत्रीय विधायक को जनता को देना होगा। इसके बाद आप प्रभारी राजपुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यहां मौजूद रहे पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोर दार स्वागत किया । प्रभारी ने यहां सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए उन्हें आगामी चुनाव में कमर कसने की बात कही।