उत्तरप्रदेश में बनेगा गौ अभ्यारण, मुख्यमंत्री योगी ने प्रस्ताव स्वीकाराI

उत्तरप्रदेश में किसानों की आवारा पशुओं की समस्या का समाधान होने की राह खुलती नजर आ रही है। मुजफ्फरनगर से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान के पुरकाजी क्षेत्र में बनने वाले गौ अभ्यारण के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है, साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अनुरोध पर शुकतीर्थ में शीघ्र ही पवित्र गंगा की मुख्यधारा को लाये जाने की भी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।

ज्ञातव्य है कि वहां के सन्तों एवं कपिल देव द्वारा शुकतीर्थ में गंगा जल की धारा लाये जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है, जिसकी अब धरातल पर अवतरित होने की आशाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों से तुरन्त कार्ययोजना बनाने के लिए एवं स्वयं वहां जाकर उसका शिलान्यास करने के लिए आश्वस्त किया है। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरनगर में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस, जेल को स्थानांतरित कर नया भवन बनाने, रोडवेज बस स्टैंड शहर से बाहर स्थानान्तरित करने एवं मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण व कम्बल कारखाने को पीपीपी मॉडल पर कमर्शियल काम्पलेक्स बनाये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई , जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।