उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की अपनी सीट के साथ भाजपा की प्रचंड वापसी I

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या की सीट पर 1 लाख 2 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यूपी में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं और अब सूबे में बीजेपी की वापसी तय है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और 250 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. नतीजों के मुताबिक लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में आ रहे हैं. यूपी के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले यूपी में कई मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आ चुके हैं, लेकिन उनमें से किसी ने पहले 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया था.