आज राजधानी देहरादून के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ वकील भी मौजूद रहे. बता दें कि इसी साल 10 अक्टूबर को उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी सेवानिवृत हुई. इसके बाद वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल रहे थे. इसके बाद अब गुहानाथन नरेंद्र को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बनाया गया है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र को उज्ज्वल एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
2024-12-27