प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के आने का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब से कुछ ही देर पहले जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन की पहली खेप पुणे से राजधानी देहरादून पहुंची। एनआरएचएम के सहायक निदेशक डॉक्टर कुलदीप मर्तोलिया ने 1 लाख 13 हजार वैक्सीन को प्राप्त किया। आपको बता दें कि 16 जनवरी को देश के साथ ही राज्य के सभी तेरह जिलों में कोराना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। पहले चरण में प्रदेश के 87 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने प्रेस वार्ता में बताया कि वैक्सीन की कुल एक लाख 13 हजार डोज राज्य को प्राप्त हो चुकी है जिन्हें स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि नजदीकि जिलों में आज ही वैक्सीन पहुंचायी जाएगी जबकि दूरस्थ्य जिलों में कल से रीजनल सेंटरों पर डोज पहुँचा दी जाएगी।