उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की तैयारियां जारी – कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की तैयारियां की जा रही है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीन के रख रखाव के लिए तैयारियां कर ली है। वैक्सीन आने पर सबसे पहले मेडिकल स्टाफ और 55 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही जो लोग अन्य बीमारी ग्रसित हैं उनको भी वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं नगर निगम देहरादून के स्वच्छता कर्मी सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत स्वच्छता कर्मी और निगम के फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटा कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। निगम के करीब साढ़े तीन हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है। इस बीच, प्रदेश में आज कोरोना के 301 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या अब 3 हजार 966 हो गयी है। प्रदेश में अब तक 1 हजार 535 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।