उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा पूर्वाभ्यास किया गया।

कोविड-19 वैक्सीनेशन को राज्य में आरम्भ करने की तैयारियों के क्रम में आज दूसरी बार राज्य के प्रमुख चिकित्सालयों पर पूर्वाभ्यास/ड्राईरन किया गया। राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्रीमती सोनिका ने बताया कि आज के पूर्वाभ्यास में 350 टीकाकरण सत्र निर्धारित थे, लेकिन कोविन पोर्टल पर 343 सत्रों के क्रियाशील होने के अनुसार टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। मिशन निदेशक श्रीमती सोनिका ने बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान लक्षित 7964 लाभार्थियों के सापेक्ष 6650 लाभार्थियों को टीकाकरण के ड्राईरन में सम्मिलित किया गया, जो लक्ष्य के सापेक्ष 84 प्रतिशत टीकाकरण है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड वैक्सीन द्वारा टीकाकरण किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा 1,13,000 डोज कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।