उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 1391 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हजार पार पहुंच गई है। प्रदेश में अभी भी 10739 एक्टिव मरीज हैं और 23085 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11580 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 1391 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 421 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226, हरिद्वार में 219, उत्तरकाशी में 51, पौड़ी में 38, टिहरी में 31, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27, चंपावत में 23, चमोली जिले में 7 लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है।
वहीं, मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में 4, दून मेडिकल कालेज में 3, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। सैंपल जांच के साथ तेजी से कोरोना मरीज मिलने के कारण संक्रमण दर का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की संक्रमण दर अब तक की सबसे अधिक 6.63 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जिससे प्रदेश की रिकवरी दर भी 70 प्रतिशत से कम है। रुड़क में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के तीन रिश्तेदारों समेत उनसे जुडे़ छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले विधायक समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले दिनों झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, उनकी पत्नी वैजयंती माला, सहायक, शुभम, भतीजी और ड्राइवर समेत पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल देहरादून शिफ्ट हो गए थे जबकि बाकी लोग यहीं इलाज कर रहे हैं। विधायक के साले, उनकी पत्नी, गनर, रसोइया और भतीजी समेत छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद सभी ने खुद आइसोलेट कर लिया है।