उत्तराखंड में अब स्नातक करने के बाद आपको अपने नगर निगम या नगर पालिका में तीन महीने की इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। न केवल इंटर्नशिप बल्कि इस दौरान पांच से 45 हजार रुपये तक का स्टाइपंड भी मिलेगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र सरकार के द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम- ट्यूलिप को शहरी विकास निदेशालय प्रदेश के सभी आठ नगर निगम और सभी नगर निकायों में लागू करने जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक का भारतीय नागरिक होने के साथ ही बीते 18 महीनों के भीतर कॉलेज का अंतिम वर्ष पूरा करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव मिलेगा।
2021-01-21