उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरु।

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिये मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यसभा की आगामी चार जुलाई को रिक्त हो रही सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान के लिये चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन भी शुरु हो गये। सीईओ कार्यालय के मुताबिक नामांकन के पहले दिन किसी उम्मीदवार का नामांकन दाखिल नहीं हुआ। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार 31 मई तक अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। आगामी 01 जून को नामांकन पत्रों की होगी जांच होगी और तीन जून तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद 10 जून को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा और शाम 05 बजे से मतगणना होगी। गौरतलब है कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 31 सांसद चुने जाते हैं। इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 04 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में विधान सभा की मौजूदा स्थिति के मुताबिक भाजपा गठबंधन के 273, सपा गठबंधन के 125, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) और कांग्रेस के दो-दो तथा बसपा का एक विधायक है।