एनटीपीसी सामुदायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 25 करोड़ की धनराशि देगा।

एनटीपीसी सामुदायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 25 करोड़ की धनराशि देगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और एनटीपीसी के बीच दिल्ली में सहमति बनी। दिल्ली में ही उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सीएसआर, एमएसडी भट्टामिश्रा के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया गया। इससे पूर्व सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य शीर्षस्थ उपक्रमों तथा श्री केदारनाथ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के मध्य रुपए 100 करोड़ से अधिक धनराशि के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए जा चुके हैं।