कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात करने मानसा के गांव मूसा में पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात करने मानसा के गांव मूसा में पहुंचे। राहुल गांधी करीब 30 मिनट तक मूसा गांव में रुके और मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह तथा माता चरण कौर के साथ बातचीत की। उनके परिवार से अबतक कई राजनीतिक शख्सियतें मिल चुकी हैं.  बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मूसेवाला के परिवारजनों से मुलाकात की थी. वहीं, पिछले हफ्ते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मूसा गांव जाकर परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना जताई थी. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने सिद्धू मूसेवाला की राहुल गांधी के साथ मुलाकात करवाई थी। इसके बाद मूसेवाला राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने ही मूसेवाला को मानसा से प्रत्याशी घोषित किया था।

मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की मौत पर शोक जताने के लिए राहुल गांधी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु, विधानसभा में उपनेता राजकुमार चब्बेवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी, पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया।