कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों को फिलहाल रोक दिया गया है। हल्के वाहनों को जाने दिया जा रहा है। जल्द ही कांवड़ की स्थिति को देखते हुए वन-वे स्कीम भी लागू कर दी जाएगी। कावंड़ यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने पंद्रह दिन पहले रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया था। इसे शुक्रवार से लागू कर दिया गया है। कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते 10 से 17 जुलाई सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रख उसी अनुरूप तैयारियां चाक-चौबंद रखने को कहा। हरिद्वार में इस समय कांवड़ बाजार भी श्रद्धालुओं से गुलजार है। हरकी पैड़ी की रौनक देखते ही बन रही है।
2023-07-08