केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक राजधानी देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने सचिवालय में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कृषि सुधार विधेयक को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि सुधार विधेयक से किसानों का मुनाफा बढ़ेगा और देश का अन्नदाता सशक्त होगा। उत्तराखंड राज्य के संदर्भ में बात करते हुए श्री निशंक ने कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों के बल पर राज्य के 8 लाख 54 हजार लाख किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि‘ के माध्यम से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना द्वारा 1 हजार 856 किसानों को लाभ मिला है वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक 8 लाख 88 हजार लाख से ज्यादा कृषकों को लाभ मिल चुका है। ई-नैम योजना के तहत वर्ष 2016 से 2020 के बीच 27 में से कुल 16 मंडियां, इस योजना से जुड़ चुकी हैं। इस प्लेटफार्म का 7 हजार से ज्यादा किसानों ने उपयोग किया है और कर भी रहे हैं। कृषि विधेयकों पर विपक्षी दलों के आरोपों पर प्रहार करते हुये श्री निशंक उन्हें किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विरोधी दल देश के कसान को भड़काने की कोशिश कर रहे है।
2020-10-03