केंद्र द्वारा एक देश-एक चुनाव बहुप्रतीक्षित एवं ऐतिहासिक कदम : सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट में स्वीकृति मिलना ऐतिहासिक व स्वागत योग्य कदम बताया हैं,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में ‘एक देश – एक चुनाव’ के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत किया जाना स्वागत योग्य निर्णय है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से चुनावों के दौरान खर्च होने वाले सरकारी धन व समय की बचत होगी एवं इसका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे जैसे विकास कार्यों में अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।