केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयत्नशील – अश्विनी चौबे

केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानून को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान आंदोलनरत हैं. वह तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि किसानों के लिए केन्द्र सरकार नई-नई योजना ला रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयत्नशील है. अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज किसानो के हित के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. नये कृषि अधिनियम के तहत किसान अपनी फसलों को जहां चाहे बेच सकते हैं, जिसपर अंतर्राज्यीय सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. लेकिन विपक्षी पार्टी हर तरह से किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. जबकी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं कृषि मंत्री हमेशा ही किसानों से वार्ता करने को तैयार हैं. चौबे ने कहा कि सरकार आज किसानों को खेती करने के लिए अलग से बिजली दे रही है. आज बिहार में काफी विकास हुआ है.