कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब 10 महीनों से बन्द उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में आज से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की गई।

कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब 10 महीनों से बन्द उच्च शिक्षण संस्थानों में आज से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की गई है। प्रदेश के सभी डिग्री कालेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम-द्वितीय सेमेस्टर की उन कक्षाओं की पढ़ाई होगी, जिनमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों अनिवार्य हैं। इस संबंध में शासन ने सभी कुलपतियों, जिलाधिकारियों और उच्च शिक्षा निदेशक को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. अजय सक्सेना ने बताया कि छात्रों को कॉलेज में आने के लिए अभिभावकों की लिखित सहमति लाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कक्षाएं दो पालियों में शुरू की जा रही हैं, जिससे भीड़ ज्यादा न हो। कॉलेज खुलने से छात्रों में खुशी तो है, लेकिन असमंजस भी नजर आ रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि अभी केवल जानकारी जुटाने आए हैं। कक्षाएं दो-तीन दिनों के बाद हो पाएंगी। एम.के.पी कॉलेज में भी यही स्थिति देखने को मिली। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि करीब 10 महीने से काॅलेज बंद थे। दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। फिलहाल प्रैक्टिकल वाले विषयों को पढ़ाया जाएगा। आगे जैसी भी स्थिति रहेगी, उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा।