कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट किया जा सकता है- स्वस्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट किया जा सकता है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल  इंडिया 3 जनवरी को ही दो वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे चुका है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्रकारों को कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में चार मुख्य वैक्सीन स्टोर हैं। यहां से वैक्सीन देश के विभिन्न राज्यों में बने 37 केंद्रों पर भेजी जाएगी। यहां से राज्य इनको जिला मुख्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि पर भेजेंगे। वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया की डिजिटल रियल टाइम निगरानी, को-विन एप के जरिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रीय सचिव ने बताया कि को-विन पोर्टल, डिजी लाॅकर और यूनीक हैल्थ आई.डी. की मदद से वैक्सीनेशन प्रक्रिया की निगरानी करेगा।