कोविड -19 से बचाव के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान आज से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुरुआत की। उत्तराखंड के 13 जिलों के 34 बूथ पर वैक्सीन लगायी गयी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून अस्पताल में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई है। 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण से इसकी शुरूआत की जा रही है। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उत्तराखंड में पहला टीका दून मेडिकल कालेज के वार्ड बॉय शैलेंद्र द्विवेदी को लगाया गया । शैलेंद्र अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में ड्यूटी पर हैं। टीका लगने के बाद शैलेंद्र ने कहा कि टीका लगने से एक नई ऊर्जा मिली है। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अब और अधिक ताकत के साथ काम करेंगे। दूसरा टीका कोरोना के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट डाॅ. अनुराग अग्रवाल को लगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भय या भ्रम न रखें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि मैं डायबिटिक हूं और टीका लगवाया है। मैं पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। उधर, एम्स ऋषिकेश में पहला टीका सफाई कर्मी मीना देवी को लगाया गया। मीना ने कहा कि टीका लगाने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है। उसे टीका लगाने के लिए सबसे पहले अवसर दिए जाने पर वह उत्साहित और प्रसन्न है। इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने टीका लगवाकर इस महा अभियान को स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कोविड वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमन्द बताया।
2021-01-16