गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र बजट पास होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थागित।

गैरसैंण में आयोजित उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज बजट पास होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थागित कर दिया गया । छह दिन में सदन की कार्यवाही कुल 31 घंटे 29 मिनट तक चली। विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सत्र के दौरान विधान सभा को 630 प्रश्न प्राप्त हुए। सत्र के दौरान 10 विधेयक पारित किए गए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह कामकाजी सत्र रहा, जिसमें एक बार भी स्थगन की नौबत नहीं आई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही को उत्तराखंड डीआईपीआर फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया गया।