उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धरम सिंह सैनी एवं श्री विजय कश्यप ने जोशीमठ क्षेत्र के रैणी क्षेत्र में आयी आपदा के सम्बंध में मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये हरिद्वार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और मुख्यमंत्री श्री योगी ने उत्तराखण्ड सरकार को इस आपदा के संकट पर सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग काफी संख्या में इस क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत रहे हैं। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के लापता लोगों की सूची एवं फोटो उत्तराखण्ड सरकार को प्रेषित कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी का आभार जताया है।
2021-02-10