चैंपियंस ट्रॉफी – पकिस्तान की शर्मनाक हार, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद कर मेजबान पाक को ही किया सीरीज से बहार

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस हार के साथ सेमीफाइनल से पाकिस्तान टीम का का पत्ता लगभग साफ हो चुका है. से अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। भारत के दो मैचों के बाद चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है। अब पाकिस्तान का एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। वहीं, सोमवार को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से है। अगर कीवी टीम यह मैच जीतती है, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों बाहर हो जाएंगे।

242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित आक्रामक खेलने की कोशिश में शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह 15 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। गिल अर्धशतक से चूक गए। वह 52 गेंद में सात चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अबरार अहमद ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कोहली के साथ भारत को जीत तक ले जाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ने संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी निभाई। खुशदिल शाह ने श्रेयस अय्यर को इमाम के हाथों कैच कराया। वह 67 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने अक्षर के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।  टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम और सऊद शकील के विकेट लेकर मैच की काया पलट दी. वहीं, कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. 

भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 111 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। विराट पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाए। दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच पर कोहली ने कहा, ‘जब भी पाकिस्तान के साथ मैच होता है तो माहौल काफी अच्छा हो जाता है। खासतौर पर इस क्षेत्र में क्योंकि दोनों टीमों के बराबर फैंस होते हैं। यह टीम के लिए व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक शानदार दिन रहा है।’ कोहली ने खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ भारत को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘मैं  पारी को आगे बढ़ने की गति से खुश था। मैं एकदिवसीय मैचों में इसी तरह खेलना पसंद करता हूं।  वनडे क्रिकेट में विराट ने 51वां शतक लगाया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 14 हजार रन पूरे कर विराट ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.