जल्द ही उपलब्ध होगी कोविड-19 की भारतीय नैजल वैक्सीन, डीसीजीआई ने इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दीI

भारतीय कंपनी भारत बायोटेक को इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन के लिए डीसीजीआई से इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ये जानकारी दी. ये कोरोना के लिए भारत का पहला नाक का टीका होगा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि नियामक ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के प्राथमिक टीकाकरण के लिए आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए टीके को मंजूरी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि, “कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बूस्ट मिला है.

फरवरी माह में मुंबई स्थित ग्‍लेनमाक ने कोविड से ग्रस्‍त वयस्‍क रोगियों के इलाज के लिए SaNotize कंपनी के साथ मिलकर भारत में एक नेजल स्‍प्रे लांच किया था.कंपनी ने त्‍वरित अनुमोदन प्रक्रिया के तहत अपने नाइट्रिक ऑक्‍साइड नेजल स्‍प्रे के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मैन्युफेक्‍चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिल गई है