देहरादून के राजभवन में जस्टिस आर.एस. चैहान ने आज उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। जस्टिस आर.एस. चैहान इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश थे। नैनीताल हाईकोर्ट में बतौर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त जस्टिस रवि आर मलिमथ को हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। 24 दिसंबर 1959 को जन्मे जस्टिस आर.एस चैहान ने अपनी अधिवक्ता पारी राजस्थान हाईकोर्ट से शुरू की थी। वहीं, उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं।
2021-01-07