जापान:पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की गोली मारकर हत्या

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर बड़ा हमला हुआ है. बताया गया है कि आबे को भाषण के बीच गोली मारी गई, जिसके बाद वो वहीं गिर पड़े.  जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर नारा शहर में ये हमला हुआ. गोली लगने के बाद शिंजो आबे लहूलुहान होकर नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत के बाद उनका निधन हो गया. मौके पर मौजूद एक युवती ने एनएचके को बताया, “वह भाषण दे रहे थे और पीछे से एक आदमी आया पहला शॉट मिस हो गया था. दूसरे शॉट में चिंगारी और धुएं को साफ देखा जा सकता है, इसके बाद लोगों ने पूर्व पीएम को घेर लिया और कार्डियक मसाज  दी. 
जापान के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री आबे ने 2006 में एक वर्ष और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला था.