मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक निर्णय लिया है। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार करने के लिए राज्य सरकार सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर रही है। मुख्यमंत्री से कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किये जाने के बाद वहां पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की व्यवस्था भी हो सकती है। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी इस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंतनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने की दिशा में भी राज्य सरकार ने पहल की है। यहां से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हवाई सेवा के संचालन में मदद मिलेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव ने बताया कि जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण में लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है।
2020-10-11