टिकैत के मतगणना में गड़बड़ी की आशंका वाले बयान के बाद जिला प्रशासन हुआ अलर्ट।

विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर 9 मार्च को ही मतगणना स्थल के आसपास ही कैंप लगा लेने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।आपको बता दे कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कल बागपत में मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। टिकैत ने किसानों और यूपी के लोगों से अपील की है कि काउंटिंग से एक दिन पहले ही ट्रैक्टर लेकर मतगणना केंद्रों के पास पहुंचें और कैंप लगा दें। जिसके बाद ही आसपास के सभी ज़िलों में प्रशासन ने इस तरह की बैठक करके तैयारी शुरू कर दी है।  जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने मतगणना को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 पूर्णत: लागू है, ये भी संज्ञान में आया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 9 और 10 मार्च को संज्ञानात्मक बढाने के लिए कुछ लोगों द्वारा भीड एकत्रित करने के लिए मैरिज हॉल  या रेस्टोरेन्ट बुक किये जा रहे है। अगर किसी प्रकार की पुष्टि पायी जाती है, तो मैरिज हॉल या होटल मालिकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन किसी भी बाहरी व्यक्ति का  रेस्टोरेन्ट या होटल में रुकना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।  बैठक में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल व सभी चौराहों पर पुलिस फोर्स द्वारा कडी नजर रखी जायेगी। किसी भी व्यक्ति का बिना मतगणना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा और उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार मतगणना का कार्य निष्पक्ष पारदर्शिता व सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा तथा कोविड-19 का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था, बैरीकेटिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये।  इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय , अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व अजय कुमार तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।