टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार मीडिया के सामने आए और कई मुद्दों पर बातचीत की। इनमें विराट कोहली से उनके संबंध को लेकर भी बयान शामिल हैं। गौतम गंभीर की हेड कोच के तौर पर यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस रही. इसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी देने, विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य, मोहम्मद शमी की वापसी, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ, रवींद्र जडेजा को ड्रॉप करने और हार्दिक पांड्या के कप्तान ना बनने जैसे हर बड़े सवाल का जवाब दिया. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के अतीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. हालांकि अब टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच का है, टीआरपी के लिए नहीं. यह दो परिपक्व लोगों के बीच रिश्ता है। फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैदान के बाहर उनके साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। लेकिन, यह जनता को दिखाने के लिए नहीं है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैंने खेल के दौरान या उसके बाद उनके साथ कितनी बातचीत की है। कोहली एक संपूर्ण पेशेवर, विश्व स्तरीय एथलीट हैं और उम्मीद है कि वह इसी तरह आगे भी जारी रहेंगे। हम एक ही पृष्ठ पर हैं और भारत को गौरवान्वित महसूस कराने की कोशिश करेंगे। कभी-कभी, सिर्फ इसलिए कि हम सुर्खियां चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। अभी, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दोनों भारत को गौरवान्वित करने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करेंगे और यही हमारा काम है। रोहित और कोहली को लेकर गंभीर ने कहा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दिखाया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं. दोनों में काफी क्रिकेट बाकी है. उम्मीद है कि वे 2027 विश्व कप तक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. कोई भी टीम उन्हें लेना चाहेगी और उनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है.
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.