टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने रविवार को कटक में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अब साउथ अफ्रीका ने भारत पर 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 40 रन बनाए. वहीं, ईशान किशन शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 5 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बन हुए हैं. उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 30 रन बनाए, टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर किसी ने भी अच्छी गेंदबाजी नहीं की. कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और पांच छक्के शामिल थे. वहीं, कप्तान टेम्बा बावुमा ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए. रीजा हेनरिक्स ने 4 रन, ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 रन, रासी वेन डुसेन ने सिर्फ 1 रन बनाया. डेविड मिलर ने 20 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हराया.
2022-06-14