टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया है। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस टीम की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी गैरेथ डेलानी ने खेली. उन्होंने 26 रन बनाए. भारत की तरफ से तेज गेंदबाजों ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए. जिसमें अर्शदीप सिंह ने 2, बुमराह ने 2, सिराज ने 1 जबकि हार्दिक ने 3 विकेट झटके. जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे.
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में विराट कोहली नजर आए. रन मशीन कोहली महज 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. लेकिन हिटमैन ने आयरलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. रोहित शर्मा ने महज 37 गेंद में 3 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनका साथ ऋषभ पंत ने दिया. भारत ने आयरलैंड को 46 गेंद शेष रहते हराया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंद शेष रहने के मामले में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है। टी