टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने बधाई दी है. बजरंग ने शनिवार को 65 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव पर 8-0 की शानदार जीत दर्ज कर मेडल अपने नाम किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बजरंग पूनिया ने बात कर उनकी उपलब्धि की सराहना की और कहा कि आज हर भारतीय को उन पर गर्व है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलवान बजरंग पूनिया से बात की और कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने बजरंग के दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की सराहना की, जिसके कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है. मोदी ने कहा कि बजरंग की उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘टोक्यो 2020 से खुशखबरी, बजरंग पूनिया ने शानदार तरीके से मुकाबला किया. आपकी उपलब्धि के लिए आपको बधाई, इस पर हर भारतीय को गर्व और खुशी है.’’