राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद आशंका जताई है कि अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजा जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए यह आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन सूत्रों ने उन्हें बताया था कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होगी उन्होंने ही अब कहा है कि मनीष सिसोदिया की बारी है।
केजरीवाल ने कहा, ”आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों को जेल में डाल दो। फर्सी केस में अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी है। मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि केंद्र सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में जेल भेजने वाली है।”
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मंत्रियों को गिरफ्तार करने से जनता के काम में बाधा आती है। उन्होंने कहा, ”मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अपील है कि एक-एक करके जेल में डालने की बजाय आप आम आदमी पार्टी के हम सभी मंत्री और विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सभी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ्तार करते हो इससे जनता के काम में बाधा आती है।”