दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरायाI

दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने अहम पारियां खेलीं. जबकि कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 4 विकेट झटके. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 57 रन बनाए. जबकि उमेश यादव ने 3 विकेट झटके.  इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने 35 रनों के भीतर ही चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. नीतीश राणा (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रिंकू ने 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की थी. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. वहीं, मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट लिया.