रेलवे बोर्ड ने त्योहारी सीजन के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया था जिसके तहत आज दिल्ली से काठगोदाम के बीच त्योहार स्पेशल शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक चयन राय के बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए फिलहाल 30 नवंबर तक यह स्पेशल ट्रेन इसी नाम से चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन को लेकर यात्रियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सरकारी नियमों का पालन करते हुए ट्रेन में सफर कर रहें हैं। आपको बता दें कि इसके अलावा हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस और रामनगर आगरा फोर्ट विशेष साप्ताहिक ट्रेन को भी संचालन की इजाजत मिल गई है। जल्द ही इन ट्रेनों के संचालन की प्रक्रियां भी शुरु हो जाएगी।
2020-10-20