दुखद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन, महज 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।

दिग्गज लोकप्रिय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का थाइलैंड में दिल का दौड़ा पड़ने से हुआ निधन। उनके मैनेजर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शेन वॉर्न का थाइलैंड के को सामुई में निधन हो गया है और शायद उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।
उनके बयान में कहा गया ,”शेन अपनी विला में अचेत पाए गए और मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी। उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाए रखने की अपील की है। समय आने पर आगे ब्योरा दिया जाएगा।”