दुखद: 90 के दशक से मशहूर गायक के के का निधन, शो के दौरान ही ले जाना पड़ा हॉस्पिटल I

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में मंगलवार देर रात एक स्टेज शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने के बाद निधन हो गया.  वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, जहां अचानक उनकी तबियत खराब हुई और वे गिर गए. हालांकि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हर किसी के जहन में इस समय एक ही सवाल चल रहा है, वह यह कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मशहूर गायक यूं अचानक दुनिया छोड़ गए. केके का लास्ट स्टेज परफॉरमेंस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. किसी को नहीं पता था कि यह केके का लास्ट परफॉरमेंस बनकर रह जायेगा. गौरतलब है कि केके बॉलीवुड के मशहूर सिंगर थे. केके अपने करियर में 200 से अधिक गानों को अपनी आवाज दे चुके थे. उनका गाया हुआ हर गाना पॉपुलर हुआ था. वे तुम मिले, बचना ऐ हसीनो, ओम शांति ओम, जन्नत, वो लम्हें, गुंडे, भूल भुलैया, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. बता दें, महज 53 साल की उम्र में केके दुनिया छोड़ चले हैं.