देश की राजधानी दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू की घोषणा।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी के मचे कोहराम की स्थिति बन चुकी है और इसको काबू करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू जो शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक रहेगा इसका ऐलान किया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 17,000 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 104 और मरीजों की मौत हुई, जबकि एक्टिव केस भी बढ़कर 50,000 के पार पहुंच गए। केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोरोना महामारी के हालात पर हुई चर्चा के बाद सप्ताहांत कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे।