भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी ऐलान किया गया है और वह एक बार फिर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में 34 मंत्रियों को भी टिकट दी गई है. पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है।
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दाे, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं। इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के नाम काट दिए गए हैं. जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की अदला-बदली गई है. अपने 400 पार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. विनोद तावड़े ने बताया कि 28 महिलाओं को टिकट दिया गया. 50 साल के कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार बनाया गया है. 47 युवाओं को टिकट दिया गया. एससी के 27, एसटी के 18, ओबीसी 57 को टिकट दिया गया है.
उत्तर प्रदेश से 51 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। भाजपा ने मुजफ्फरनगर सीट से डॉ. संजीव बालियान और कैराना से प्रदीप कुमार को टिकट किया गया है। वहीं, नगीना लोकसभा सीट से विधायक ओम कुमार को टिकट दिया गया है। उधर, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट इस बार कट सकता है। वहीं, नोएडा से महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। बुलंदशहर में भी भाजपा ने भोला सिंह के टिकट को रिपीट किया है। वहीं, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर सैनी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है। उम्मीदवारों की पहली सूची में मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी सस्पेंस रखा गया है। 195 उम्मीदवारों की सूची में जिस तरह से 50 साल से कम उम्र के 47 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उससे लग रहा है कि पार्टी बाकी सीटों पर भी युवा उम्मीदवारों को ज्यादातर तरजीह देगी।
भाजपा ने तीसरी बार बालियान को मैदान में उतारा
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय हो गया है। भाजपा ने उनके नाम का एलान कर दिया है। साल 2012 से जिले की राजनीति में सक्रिय डॉ. संजीव बालियान को पहली बार भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था। बालियान ने एतिहासिक मतों से जीत दर्ज की। इसके बाद 2019 में उन्होंने तत्कालीन रालोद अध्यक्ष अजित सिंह को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। यही वजह है कि उन्हें केंद्र में दूसरी बार मंत्री बनाया गया। इस बार रालोद से गठबंधन होने के बाद मुजफ्फरनगर सीट को लेकर कयास भी शुरू हुए थे। लेकिन भाजपा ने शनिवार को घोषित प्रत्याशियों की सूची में बालियान को ही टिकट दिया है।