भारत में कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में लगभग 80 लाख लाभार्थियों को कोविड के टीके लग चुके हैं। 13 फरवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे तक 79,67,647 लाभार्थियों को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीके लग गए हैं। इनमें से 5,909,136 स्वास्थ्यकर्मी और 2,058,511 फ्रंटलाइन कर्मचारी हैं। अभी तक टीके लगाने के 1,64,781 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। उत्तराखंड में लगभग एक लाख लोगो को टीके लगाए जा चुके है।
टीकाकरण के 28वें दिन यानि 12 फरवरी, 2021 को 4,62,637 लाभार्थियों (एचसीडब्लू 94,160 और एफएलडब्लू-3,68,477) को 10,411 सत्रों में टीके लगाए गए हैं। टीके लगाए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत में टीका लगाए गए कुल लाभार्थियों में 8 राज्यों का लगभग 60 प्रतिशत (59.70 प्रतिशत) योगदान है। इन 8 राज्यों में चार-चार लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं। कुल लाभार्थियों में अकेले उत्तर प्रदेश का 10.8 प्रतिशत (8,58,602 लाभार्थी) योगदान हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड के कारण होने वाली मौत में काफी कमी आई है। 17 राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के कारण किसी नये मरीज की मौत होने की जानकारी नहीं मिली है। 13 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 1-5 नये मरीजों की मौत होने का पता चला है।
भारत में आज कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1.36 लाख (1,36,571) है। अब सक्रिय मामलों की संख्या देश के कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.25 प्रतिशत ही है। अभी तक 1.06 करोड़ (1,06,00,625) मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,395 कोविड मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें छुट्टी दी गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.32 प्रतिशत है।